दुर्ग

दुकान में चायनीज पटाखे लाइसेंस जब्त
17-Oct-2025 6:14 PM
दुकान में चायनीज पटाखे लाइसेंस जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 अक्टूबर।
निगम आयुक्त राजीव पांडेय एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह बाजार, सडक़ बाधा प्रभारी अधिकारी जावेद अली के आदेश अनुसार पावर हाउस जोन 3 अंतर्गत अस्थाई फटाका व्यापारियों का लाइसेंस  एवं अग्निशामक यंत्रों की जांच किया गया ।

साथ ही साथ पर्यावरण को कम नुकसान करने वाले पटाखे कि जांच, ग्रीनरी सिंबाल विशेष पहचान वाले पटाखे एवं स्वच्छता की दृष्टि से ग्रीन सिंबाल वाले पटाखे की जांच किया गया है। चाइनीस पटाखे का उपयोग में न लाने की समझाईश दिया गया दुकान में चायनीज पटाखे प्राप्त होने पर दुकान का लाइसेंस जब्त एवं दंडात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है ।
इस कारवाई में जोन क्रमांक 3 के सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन, जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी वीरेंद्र बंजारे, स्वच्छता निरीक्षक सी एम यादव अतिक्रमण प्रभारी विनय शर्मा हरिओम गुप्ता एवं तोडफ़ोड़ टीम, राजस्व की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित होकर संयुक्त रूप से कार्यवाही किए हैं।


अन्य पोस्ट