दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 अक्टूबर। सीजन में बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बुधवार को भिलाई एसपी विजय अग्रवाल ने जवाहर मार्केट का निरीक्षण दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाजार की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और तत्काल हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए।
एसपी अग्रवाल ने बाजार के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किये। उन्होंने बाजार में व्यापारियों और ग्राहकों से संवाद करते हुए दीवाली पर्व पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने स्वयं बाजार से दीये खरीदकर ‘स्वदेशी अपनाओ’ का संदेश दिया। भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा एसपी का भव्य अभिनंदन किया।
भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने एसपी अग्रवाल के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने से व्यापारियों और ग्राहकों में विश्वास बढ़ेगा और बाजारों में उत्साह का माहौल बनेगा।
चेम्बर महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि पुलिस प्रशासन का यह सराहनीय कदम बाजारों में सुरक्षा और सौहार्द का माहौल बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा। चैयरमेन दिनकर बसोतिया ने बताया कि बाजारों में तत्काल पुलिस व्यवस्था से आम जनता निर्भीक होकर खरीददारी करेगी।
जवाहर मार्केट में भव्य स्वागत में पवन जिंदल, नरेश छाबड़ा, अखराज ओस्तवाल, अनिल पारख, मनोज जैन, शिवराज शर्मा, महावीर जैन, सुनील मिश्र,चिन्ना राव, सौरभ सिंह, अखिलेश सिंह, निरंकार सिंह व अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी मिडिया प्रभारी शंकर सचदेव ने दी।


