दुर्ग

केंद्रीय गोंड़ महासभा धमधागढ़ के अध्यक्ष बने कमलेश
16-Oct-2025 5:06 PM
केंद्रीय गोंड़ महासभा धमधागढ़ के अध्यक्ष बने कमलेश

दुर्ग, 16 अक्टूबर। गत दिवस केंद्रीय गोंड़ महासभा धमधागढ़ का निर्वाचन हुआ। जिसके लिए 16 जिलों में मतदान केन्द्र दुर्ग, रायपुर, कवर्धा, महासमुंद, गरियाबंद, बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़, मोहला मानपुर, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, जगदलपुर, बालोद को बनाया गया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा 16 जिलों के लिए शांतिपूर्ण मतदान हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। जिसमें अध्यक्ष पद लिए 2 उम्मीदवार कमलेश सोरी, मदन सिंह ठाकुर ( एमडी ठाकुर) चुनाव मैदान में थे। जिसमें गरियाबंद निवासी कमलेश शोरी केंद्रीय गोंड़ महासभा धमधागढ़ के अध्यक्ष पद पर भारी मतों से निर्वाचित हुए।


अन्य पोस्ट