दुर्ग

मोबाइल चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार
13-Oct-2025 7:28 PM
मोबाइल चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 13 अक्टूबर। मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान जब्त किया है।

 भिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि अमरूद लाल ब्यास (48 वर्ष) निवासी सरकारी बैंक के पीछे नगपुरा चौकी ने बीते 11 अक्टूबर को चौकी नगपुरा में उसकी मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि अज्ञात आरोपी उसकी दुकान में लगे शटर के सेंटर लाक को तोडक़र अंदर से विभिन्न कंपनी के 14 मोबाइल और स्क्रीन गार्ड 1 पैकेट कीमती करीबन 150000 रुपए चोरी कर ले गए हैं।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें पता चला कि बीते 10 अक्टूबर की रात 8 बजे से लेकर अगली सुबह 6 बजे के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर विजय यादव (19 वर्ष) निवासी नगपुरा, टोमन साहू उर्फ डायमंड (18 वर्ष) निवासी सिकोला बस्ती थाना मोहन नगर और घटना में शामिल एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उनके पास से 4 मोबाइल और 1 पैकेट स्क्रीन गार्ड कीमती करीब 10 हजार रुपए के साथ चोरी की घटना में उपयोग किए गए दो लोहे के रॉड और बाइक को जब्त किया है। इसके साथ ही आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी के बाद 10 मोबाइल डिब्बा सहित शिवनाथ नदी में फेंक दिया था।


अन्य पोस्ट