दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 अक्टूबर। कवर्धा में प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल टिकरिया द्वारा अपने समर्थकों से युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता एवं मारपीट की घटना के विरोध में जिला युवा कांग्रेस दुर्ग शहर अध्यक्ष आयुष शर्मा एवं दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयंत देशमुख के संयुक्त नेतृत्व में महाराजा चौक, दुर्ग में प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था बावजूद इसके, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण लेकिन प्रखर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि यह घटना छत्तीसगढ़ के लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर एक सीधा हमला है।
युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने में लगी है। विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार है। युवा कांग्रेसियों ने कहा कवर्धा में शांतिपूर्ण विरोध कर रहे युवा कांग्रेसियों और पत्रकारों के साथ की गई मारपीट यह साबित करती है कि भाजपा सरकार लोकतंत्र नहीं बल्कि डर का माहौल बनाना चाहती है। उन्होंने मांग की कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह से लोकतांत्रिक अधिकारों का दमन न कर सके।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव अनूप वर्मा, प्रभारी गौरव उमरे, प्रदेश संयोजक चिराग शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण केवलतानी, पंकज सिंह, विकास साहू, रामा वर्मा, दीपांकर साहू, अमोल जैन, यश बाकलीवाल, विक्रांत वर्मा, अंकित साहू, तनीश पाटनी, अंश चतुर्वेदी, बासिद नदीम मेमन, हिमांशु साहू, डोमेन्द्र हिरवानी, सौरभ देवकाट, डोमेन्द्र साहू, पंकज साहू, सूरज पारधी, राहुल साहू, पंकज, गौरव, हर्ष, दिव्यांश साहू, अविनाश साहू एवं अमित मिश्रा सहित अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


