दुर्ग

दादी-पोती की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
12-Oct-2025 7:53 PM
 दादी-पोती की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 12 अक्टूबर। दुर्ग जिले के थाना पुलगांव क्षेत्र के ग्राम गनियारी में 6 मार्च 2024 को हुई वृद्धा और उसकी नाबालिग पोती की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। जांच के दौरान अहमदाबाद और रायपुर में संदिग्धों का पॉलीग्राफ, ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट के आधार पर चुमेन्द्र निषाद और पंकज निषाद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि चुमेन्द्र निषाद ने अवैध संबंधों के खुलासे के भय से अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया।

आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त चाकू, 2 मोबाइल और स्कॉर्पियो को बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना में एक अन्य व्यक्ति की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी आबकारी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।


अन्य पोस्ट