दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 अक्टूबर। मिसेज़ कल्चरल एम्प्रेस 2024 की अनीता सरकार ने हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता, मिस एंड मिसेज वेटिको क्वीन ऑफ़ इंडिया (वीक्यूआई)-2025 में जूरी सदस्य के रूप में भाग लिया। गौरतलब है कि यह राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता केवल देश के पशु चिकित्सकों के लिए आयोजित की जाती है। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश, असम, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से कुल 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में देश भर के कई प्रसिद्ध पशु चिकित्सक अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर अनीता सरकार को वीक्यूआई की निदेशक एवं संस्थापक डॉ. निधि रावत ने जूरी सदस्य के रूप में उनकी भागीदारी और उनके सामाजिक सेवा कार्यों के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अनीता सरकार ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वह समर्पण के साथ अपने समाज सेवा कार्यों को जारी रखेंगी। उन्होंने शो की निदेशक डॉ. निधि रावत का हार्दिक आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि अनीता सरकार पेशे से गणित की व्याख्याता, योग प्रशिक्षक और प्रेरक हैं।


