दुर्ग

छत्तीसगढ़ हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी
09-Oct-2025 9:54 PM
छत्तीसगढ़ हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी

दुर्ग, 9 अक्टूबर। छग शासन ग्रामोद्योग विभाग के सौजन्य से रजत जयंती के अवसर पर कोसा एवं कॉटन ऑफ छत्तीसगढ़ हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी सह विक्रय का आयोजन 6 से 12 अक्टूबर तक अग्रसेन भवन स्टेशन रोड में आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में महापौर अलका बाघमार, सुरेन्द्र कौशिक, विनोद अरोरा, पूर्व अध्यक्ष छग राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन कमललाल एवं जिले के बुनकरों के आतिथ्य में 6 अक्टूबर को शुभारंभ किया गया। भारत सरकार के सिल्क बोर्ड से प्रमाणित पुरस्कृत बुनकरों एवं फैब इंडिया के वस्त्र निर्माता बुनकर कारीगरों द्वारा विभिन्न आधुनिक डिजाइनों के उपभोक्ताओं के मांग अनुसार कलात्मक स्वदेशी वस्त्र स्वास्थ्य के लिए अनुकूल कोसा शर्टिंंग, कोसा साडिय़ां, साल दुपट्टा, जाकेट ड्रेस मटेरियल एवं कॉटन बेडशीट, पीलो कव्हर, टावेल, गमछा आदि वस्त्रों एवं छग हस्तशिल्प विकास निगम के शबरी एम्पोरियम द्वारा बस्तर के शिल्पियों द्वारा बेल मेटल, आयरन क्रॉफ्ट, उडऩ क्रॉफ्ट का प्रदर्शन सह विक्रय 20 प्रतिशत विशेष छूट पर किया जा रहा है।  


अन्य पोस्ट