दुर्ग

अहिवारा में नवीन उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ कल
09-Oct-2025 9:44 PM
अहिवारा में नवीन उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ कल

दुर्ग, 9 अक्टूबर। अहिवारा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित नवीन उप पंजीयक कार्यालय अहिवारा का शुभारंभ 10 अक्टूबर को वार्ड 4 नगर पालिका परिषद अहिवारा में स्थित रैन बसेरा परिसर में किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि के रूप में वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना एवं सांख्यिकी विभाग मंत्री  ओ.पी. चौधरी,  स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री गजेन्द्र यादव एवं सांसद विजय बघेल की अध्यक्षता में संपन्न किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, पूर्व विधायक साजा लाभचंद बाफना, पुरूषोत्तम देवांगन, जिला पंचायत सदस्य उषा सोनवानी, रविशंकर, जनपद पंचायत धमधा के अध्यक्ष लिमन साहू, विद्यानंद कुशवाहा, सतीश साहू, नटवर ताम्रकार, सतकुमारी ठाकुर, रामजी निर्मलकर एवं समस्त जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, नगर पालिका पार्षदगण सहित सम्माननीय नागरिकगणों की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ किया जाएगा।

जिला पंजीयक सुश्री प्रियंका श्रीरंगे से मिली जानकारी अनुसार अहिवारा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद् के समस्त वार्ड एवं राजस्व निरीक्षण मंडल अहिवारा एवं मुरमुंदा के अंतर्गत आने वाले कुल 56 ग्रामों की रजिस्ट्रियाँ पूर्व में उप पंजीयक कार्यालय धमधा एवं भिलाई में होती थी।

अब नवीन उप पंजीयक कार्यालय अहिवारा में 10 अक्टूबर  से इन सभी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली अचल संपत्तियों से संबंधित समस्त दस्तावेजों का पंजीयन होगा। जिससे पक्षकारों को पंजीयन कार्य का सीधे लाभ मिलेगा एवं उन्हें अन्य पंजीयन कार्यालयों में भटकना नहीं पड़ेगा, जिससे पक्षकारों का समय एवं संसाधनों की बचत होगी।


अन्य पोस्ट