दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 9 अक्टूबर। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025-26 के अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण हेतु प्रश्नावली एवं सहायक सामग्री, संकेतन एवं लर्निंग आउटकम संबंधी अनुलग्नक का निरीक्षण पीएम श्री सेजस, कुम्हारी में किया गया।
हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के लिए अंकेक्षण में पीएम श्री अहिवारा प्राचार्य उत्तम साहू एवं शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष आलोक दुबे ,पालक एवं शिक्षाविद बी. एल. यदु , संकुल समन्वयक अजय सिंह, अश्विनी देशलहरे वार्ड क्रमांक एक पार्षद जल प्रभारी नगर पालिका परिषद कुम्हारी, सुनीता कुर्रे जनप्रतिनिधि बसंत साहू पलक जीवन विद्या प्रबोधक शामिल हुए जिसमें हिंदी मीडियम के 399 और इंग्लिश मीडियम के 297 बच्चे उपस्थित थे। बच्चों द्वारा बढ़ चढक़र इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मिडिल के अंकेक्षण टीम की लीडर के रूप में अपर्णा मून प्रधानपाठक सेजस अहिवारा एवं एसएमडीसी के सुजीत यादव, उमेश्वरी साहू शिक्षा समिति अध्यक्ष नगर पालिका कुम्हारी शामिल थे। मीडिल में बच्चों की दर्ज संख्या 306 रही बच्चों ने सभी विषयों की जानकारी बहुत अच्छे से दी।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों की प्रस्तुति दी गई। निरीक्षण दल ने विद्यालय में संचालित शिक्षण कार्य, शैक्षणिक उपलब्धियों एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।


