दुर्ग
दुर्ग, 8 अक्टूबर। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरई, नेवई भाठा, नगपुरा, हथखोज पारा उतई में आयोजित दशहरा महोत्सव में विधायक ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने प्रभु श्रीरामचंद्र की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इन ग्रामों में बुराई के प्रतीक रावण दहन किया गया। रावण दहन के पूर्व रामलीला मंडली के कलाकारों द्वारा राम रावण के बीच संवाद और युद्ध का मंचन किया गया। इस मौके पर आतिशबाजी की गई। ललित चंद्राकर ने कहा कि यह पर्व हमें सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में दुर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, सरपंच संघ अध्यक्ष ओमेश्वर राजू, गिरेश साहू, हेमंत सिन्हा, सुखदेव देवांगन, भूपेंद्र रिगरी, गोरख गोस्वामी, नागेश्वर चौहान, सरपंच ओमेश्वर राजू यादव, भानाभाई ठाकुर, शिवकुमारी वैष्णव, रिवेंद्र यादव, पदमा बाई साहू, संतोष सिन्हा, रामकली परमानंद यादव, प्रीतलाल ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रीतपाल बेलचंदन, उतई नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती नरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष शिव नारायण देशमुखी, महामंत्री चंदू देवांगन, रूपेश पारख सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


