दुर्ग
रामलीला का मंचन, दशहरा पर्व मनाया
05-Oct-2025 2:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 5 अक्टूबर। विकासखंड पाटन के ग्राम औंसर में भव्य दशहरे का आयोजन किया गया। ग्राम औंसर में विगत 65वर्षों से जय सतनाम बाल समाज औंसर द्वारा अनवरत दशहरे का आयोजन किया जा रहा है। राम दल का भव्य आतिशबाजी के साथ ग्राम भ्रमण के पश्चात सुंदर रामलीला का मंचन किया गया।
बरसते पानी में भी दर्शकों का उत्साह बना रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


