दुर्ग

चिट्टा बेचने वाले सात आरोपी और गिरफ्तार
28-Sep-2025 9:23 PM
चिट्टा बेचने वाले सात आरोपी और गिरफ्तार

आरोपियों के तार पंजाब से हैं जुड़े
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 सितंबर।
नशे के विरुद्ध दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने चिट्टा बेचने वाले तस्कर गिरोह के सप्लाई चैन को ध्वस्त करते हुए इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 21ख, 27 क, 111 (2)ख के तहत कार्रवाई की गई है। पूर्व में भी आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपीगण संगठित होकर नशा बेचने का कार्य कर रहे थे। आरोपियों के तार पंजाब से जुड़े हुए थे।

पुलिस ने पांच आरोपियों से पांच मोबाइल जब्त किए हैं। अभी तक इस प्रकरण में कुल 15 आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस की टीम द्वारा लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत थाना मोहन नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में विवेचना करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सात आरोपियों का संपर्क पूर्व में गिरफ्तार आरोपीगण  से होना पाया गया है जो पूर्व से संगठित होकर हेरोइन चिट्टा खरीद कर नशा करते थे एवं बचत चिट्टा को पैसा कमाने के लालच में बिक्री करते थे।

आरोपीगण एक दूसरे से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क कर आपस में नशे के लेनदेन की रकम सुविधा अनुसार ऑनलाइन ट्रांसफर करते रहते थे। मामले में आरोपीगण की गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पांच मोबाइल जब्त किया गया है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने बताया कि चिट्टा हेरोइन वाले प्रकरण में पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। पूर्व में आठ आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं, वहीं सात आरोपियों को और गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल दाखिला किया गया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों में हरीश कुमार सोनी निवासी श्रमिक नगर छावनी, प्रशांत मसीह हाउसिंग बोर्ड थाना जामुल, सौरभ शर्मा भिलाई नगर, निहाल राय सेक्टर 1 थाना भिलाई भट्टी, अब्दुल इरफान हाउसिंग बोर्ड भिलाई थाना जामुल, पी तुलसा राव सेक्टर 1 भिलाई तथा अब्दुल समीर हाउसिंग बोर्ड भिलाई थाना जामुल है।


अन्य पोस्ट