दुर्ग

लंबे समय से लाखों के बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
27-Sep-2025 11:33 PM
लंबे समय से लाखों के बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 भिलाई नगर, 27 सितंबर।
भिलाई-चरौदा नगर निगम की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में भू भाटक के बकाया कर दाताओं को जारी किया नोटिस। लगभग 50 लाख रुपये भू-भाटक का केवल हथखोज में वसूला जाना शेष है॥
नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा महापौर निर्मल कोसरे एवं आयुक्त डी.एस.राजपूत के निर्देशानुसार निगम के राजस्व विभाग निरंतर टैक्स वसूली करने फील्ड में पसीना बहा रहा है।  भौतिक सत्यापन के दौरान दो अलग-अलग व्यवसायिक परिसर पहला निहारिका परिसर भिलाई-03 एवं दूसरा हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में ज्ञात हुआ। कि ज्यादातर दुकानें किरायेदारों द्वारा संचालित है। जिसके कारण मूल संपत्ति मालिक पर भू-भाटक की राशि निगम में समय पर पटाने को लेकर किसी तरह की गंभीरता नहीं देखी जा रही है। जिसके कारण निगम प्रशासन द्वारा दोनों की व्यावसायिक कॉलोनी में दुकान संचालकों को नोटिस जारी करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

महापौर निर्मल कोसरे ने इस संबंध में राजस्व विभाग की टीम से विषय पर चर्चा के दौरान निर्देश प्रदान किये है कि लंबे समय से लाखों रुपये के बाकी बकायेदारों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही को अंजाम दे। जिसके पश्चात निगम कमिश्नर श्री राजपूत सहित संपूर्ण प्रशासनिक अमला टैक्स कलेक्शन में जुटा हुआ नजर आ रहा है। आज ट्रांसपोर्ट नगर में कार्यवाही के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी अरूणिमा दुबे, संपत्ति कर प्रभारी ललित चन्द्राकर, राजेन्द्र चंद्राकर, लालाराम साहू मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट