दुर्ग

स्वच्छता का संस्कार-अध्यक्ष समेत नागरिकों ने भी उठाया झाड़ू
27-Sep-2025 11:32 PM
स्वच्छता का संस्कार-अध्यक्ष समेत नागरिकों ने भी उठाया झाड़ू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कुम्हारी, 27 सितंबर।
नगर पालिका ही नहीं, हर नागरिक और जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है शहर को स्वच्छ बनाना। पालिका ने ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ अभियान के तहत गुरुवार सुबह 8 से 9 बजे तक  विभिन्न  क्षेत्रों में सफाई कार्यक्रम आयोजित किया।  साथ ही प्रमुख इलाकों को चिन्हित कर जनता के साथ सफाई में हाथ बंटाने का आह्वान किया गया।
सफाई केवल नगर पालिका या सफाईकर्मियों का काम नहीं है, बल्कि यह जिम्मेदारी हर नागरिक और हर जनप्रतिनिधि की भी है, जिस तरह आम लोग अपने घर-आंगन को संवारते हैं, उसी तरह शहर को स्वच्छ एवं सूंदर रखना भी सबकी जिम्मेदारी है।
यही सहभागिता स्वच्छ भारत और  स्वस्थ्य भारत की असली ताकत बनेगी। केंद्र सरकार के स्वच्छता की सेवा अभियान के तहत गुरुवार को वार्ड क्रमांक 04 एवं  महामाया गार्डन में सामूहिक श्रमदान किया गया। इस कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष, पार्षदगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अधिकारी, कर्मचारीगण और स्वच्छता कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट