दुर्ग

नशीली दवाई के साथ आरोपी गिरफ्तार
25-Sep-2025 4:33 PM
नशीली दवाई के साथ आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 25 सितंबर। ऑपरेशन विश्वास के तहत नशे के खिलाफ लगातार पुलिस द्वारा चलाई जा रहे अभियान में एक और आरोपी को पकडऩे मे पद्मनाभपुर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी आदित्य शर्मा निवासी बैगा पारा को मिनी स्टेडियम के पास से पकड़ा है।
मिनी स्टेडियम के पास बैठे आरोपी आदित्य शर्मा 21 वर्ष निवासी गोवर्धन चौक बैगापारा को पुलिस ने पकड़ा। उसके पास से अल्प्राजोलम टैबलेट का दो नग खाली डिब्बा, दोनों खाली डिब्बा में बैच नंबर भी लिखा हुआ था। टेबलेट की बिक्री रकम 1300 रुपए को पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी ने बताया कि वह आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से प्रतिबंधक नशीली टैबलेट की बिक्री करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी वैभव खंडेलवाल को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से सात नग सफेद प्लास्टिक की बोरियों में नशीली दवाई बरामद की गई थी। आरोपी वैभव खंडेलवाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया था।


अन्य पोस्ट