दुर्ग

नशीली दवा संग आरोपी गिरफ्तार
20-Sep-2025 10:56 PM
नशीली दवा संग आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 सितंबर। नशा मुक्ति अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस को नशीली दवाइयों के जखीरे के साथ एक आरोपी को पकडऩे में सफलता मिली है।
स्मृति नगर चौकी पुलिस ने आरोपी सत्य प्रकाश साहू को प्रतिबंधित नशीली टैबलेट की बिक्री करते हुए जुनवानी चौक के पास पकड़ा जिसके कब्जे से 720 नग स्पास्मो टैबलेट, 210 नग नाइट्रोटेन  टैबलेट, बिक्री की रकम 700 रुपए, एक हीरो प्लेजर स्कूटी सी जी 09 जेबी 5685, एक वीवो कंपनी का मोबाइल को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।  पुलिस ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत स्मृति नगर एवं सुपेला पुलिस द्वारा दो अलग-अलग कार्रवाई की गई है। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सत्य प्रकाश साहू 25 वर्ष निवासी डबरी पारा गंगोती जिला सूरजपुर प्रतिबंधित नशीली टैबलेट की बिक्री कर रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया।
इसी तरह डेरा बस्ती फरीदनगर सुपेला स्लॉटर हाउस मैदान के पास आरोपी प्रकाश धुर्वे 37 वर्ष पिता सुभाष धुर्वे निवासी डेरा बस्ती सुपेला को पुलिस ने पकड़ा है। उसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 200 ग्राम जिसकी कीमत 12000 रुपए है को जब्त किया गया है। उसके खिलाफ भी एनटीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है इस संपूर्ण कार्रवाई में सुपेला थाना प्रभारी विजय यादव, उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधू, प्रधान आरक्षक रामनारायण यदु, सूर्य प्रताप, गंभीर जाट, हर्षित शुक्ला, सविंदर सिंह, कमल नारायण, उमेश साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।


अन्य पोस्ट