दुर्ग

महंगी बिजली के खिलाफ अरुण वोरा का भाजपा सरकार पर सीधा वार
20-Sep-2025 8:22 PM
महंगी बिजली के खिलाफ अरुण वोरा का भाजपा सरकार पर सीधा वार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 सितंबर। भाजपा सरकार के फैसले ने आम जनता की जि़ंदगी को अंधेरे में धकेल दिया है। हाफ बिजली बिल योजना के दायरे को सीमित कर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की जेब पर डाका डाला गया है।
प्रदेशभर के लाखों घरों में सितंबर का बिल दोगुना से ज्यादा आकर पहुंचा है, जिससे रसोई से लेकर रोज़मर्रा का बजट चरमरा गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा ने तीखा प्रहार करते हुए कहा- सरकार की हाफ बिजली योजना अब आधी नहीं, पूरी तरह ख़त्म हो चुकी है। जो राहत मिलनी चाहिए थी, वह अब दु:स्वप्न बन चुकी है। महंगी महंगी बिजली का बोझ उठाना गरीब परिवारों के लिए असंभव होता जा रहा है। भाजपा सरकार झूठे सपनों और सौर ऊर्जा के खोखले ढकोसलों से जनता को बरगलाना चाहती है।
पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया में कहा- यह फैसला जनता की जेब पर सीधा हमला है। पहले 400 यूनिट तक राहत देने वाली योजना अब मात्र 100 यूनिट में समेट दी गई है। भाजपा सरकार ने ‘अच्छे दिन’ का नारा देकर आज गरीब परिवारों के घरों की रौशनी छीन ली है। यह नीति नहीं, जनता के साथ विश्वासघात है। दुर्ग कांग्रेस ने ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में दुर्ग शहर में विरोध प्रदर्शन होगा, जो सरकार की नींव हिला देगा। दुर्ग जिले के पांचों ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, अल्ताफ अहमद, महिप सिंह भुवाल और राजकुमार साहू ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा- भाजपा सरकार ने 45 लाख उपभोक्ताओं को दोगुने बिल की मार में झोंक दिया है। यह फैसला आम आदमी के माथे पर लकीरें और पेट पर बोझ छोड़ गया है। कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।


अन्य पोस्ट