दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 सितंबर। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत दुर्ग पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।
सभा में आने से पहले पुलगांव मिनीमाता चौक में पाटन से आए 300 बाइक में युवा और दुर्ग के युवा के साथ छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बाइक चलाते हुए सभा स्थल पर पहुंचे उनकी बाइक रैली का पुलगांव चौक के बाद गंजपारा पटेल चौक में भी स्वागत किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि देश में हर हर चुनाव में भाजपा की जीत का खुलासा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर दिया की किस तरह यह फर्जी मतदाताओं को जोडक़र और फर्जी मतदान प्रतिशत बढक़र किस तरह चुनाव जीत रहे हैं। यह सिर्फ वोट की चोरी नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र में एक आम आदमी के वोट के अधिकार का हनन है। मैं आज दुर्ग में हूं दुर्ग जिले में कांग्रेस के कई ऐसे राष्ट्रीय नेता रहे जिन्होंने देश में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। पूरे देश में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत राहुल गांधी के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जो आने वाले सभी चुनाव में देश की जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देगी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने लोहा चोर देखा अनाज चोर देखा बिजली चोर देखा लेकिन पूरे देश ने पहली बार वोट चोर करने वाली पार्टी को देखा भाजपा वाले हमेशा कहते हैं की आने वाले 50 साल में हमको कोई नहीं हरा सकता आज समझ में आया है कि वह क्यों बोलते थे अगर देश के लोकसभा चुनाव में 48 सीटों पर वोट चोरी नहीं होती तो आज देश में राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार शाम दंड भेद लगाकर सत्ता हासिल करती है। प्रदेश में बिजली महंगी कर दी गई है किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। देश में महंगाई बढ़ गई है और यह सरकार उद्योगपतियों का भला कर रही है। पूर्व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा है किसानों को डीएपी नहीं मिल रही अभी यूरिया नहीं मिल रहा है। 266 रुपए की खाद को हजार रुपए ऊपर देने को किसान दिवस है। बिजली बिल आप योजना बंद कर दी गई बिजली का बिल 2 गुना कर दिया गया, किसान हो आम जन हो सभी लोग इस सरकार से त्रस्त हो गए भाजपा का असली चेहरा बेनकाब हो चुका है । वही पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि पूरा देश राहुल गांधी के साथ है, जिन्होंने भाजपा की पोल खोली है।
पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि भाजपा चुनाव में जो पन्ना प्रभारियों बनाते हैं उनको पूरी ट्रेनिंग दी जाती है की किस तरह फर्जी मतदाताओं को जोडऩा और फर्जी मतदान कर कर भाजपा को जीत दिलाना भाजपा की वोट चोरी का सिलसिला भूत से शुरू होता है और मतदान का प्रतिशत बढक़र सत्ता हासिल करते है। जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि 2023 के चुनाव में किसान हो ग्रामीण हो आम नागरिक हो सब ने कहा हमने कांग्रेस को वोट दिया, लेकिन इसके विपरीत भाजपा चुनाव जीत गई जो 2018 में 15 सीट में सिमट गई भाजपा 55 सीट पर जीत हासिल की छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी कर फर्जी मतदान कर भाजपा ने सत्ता हासिल की है।
खुमरी पहनाकर पायलट का स्वागत
वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत दुर्ग पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया, और उन्हें छत्तीसगढ़ी संस्कृति के स्वरूप में खुमरी पहनाकर उनका स्वागत किया गया। खुमरी पहनाने में उनके साथ प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, अय्यूब खान, राजीव गुप्ता, नासिर खोखर, मुकेश साहू भी थे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने स्वागत भाषण दिया और वोट चोरी कर सरकार बनाने वाली भाजपा सरकार की जनता से वादाखिलाफी का बताया।


