दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 सितंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत दुर्ग पहुँचे। यहाँ उन्होंने शहर के मध्य स्थित हिंदी भवन के सामने आयोजित आमसभा को संबोधित किया।
सभा के उपरांत सचिन पायलट दुर्ग स्थित वोरा निवास पहुँचे। यहाँ उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें भावपूर्ण नमन किया। इसके पश्चात उन्होंने स्व. वोरा की पत्नी शांति देवी वोरा से भेंट की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अरुण वोरा, अरविंद वोरा से भी आत्मीय भेंट हुई। मुलाक़ात के दौरान अरुण वोरा ने स्मृतियां साझा करते हुए बताया कि सचिन पायलट के पिताजी, राजेश पायलट भी उस समय दुर्ग आ चुके थे, जब मोतीलाल वोरा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। तब राजेश पायलट केंद्र सरकार में परिवहन विभाग के मंत्री थे और उन्होंने दुर्ग शहर के विकास हेतु कई स्वीकृतियां प्रदान की थीं।
मुलाक़ात के दौरान जब सचिन पायलट ने शांति देवी वोरा को अपना परिचय देते हुए कहा मैं सचिन पायलट हूँ तो शांति देवी भावुक हो उठीं और मुस्कुराते हुए बोलीं मैं आपके पिताजी को बहुत अच्छे से जानती थी और आपको भी पहचानती हूँ।
परिवार की अन्य सदस्य लक्ष्मी वोरा, मंजू वोरा, सुमित वोरा, मिमांसा वोरा, संदीप वोरा और ऋषिका वोरा ने भी सचिन पायलट से मुलाकात की। पूरा वातावरण पारिवारिक और आत्मीय रहा।
सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी वोरा निवास पहुँचे। इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल सहित अन्य नेता शामिल रहे।


