दुर्ग

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान व रक्तदान शिविर
18-Sep-2025 5:10 PM
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान व रक्तदान शिविर

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 सितंबर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75वें जन्मदिवस के अवसर पर  भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन देशभर में आयोजित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक के नेतृत्व में 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सुबह बस स्टैंड में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें उपस्थित नेताओं द्वारा सफाई अभियान चलाकर आम जनमानस को स्वच्छता को लेकर जागरूक रहने और अपने जीवन में अपने की अपील की। तत्पश्चात जिला अस्पताल दुर्ग एवं जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
 

कार्यक्रमों में कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ललित चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, महापौर अलका बाघमार , सभापति श्याम शर्मा, कार्यक्रम के जिला संयोजक शिवेंद्र परिहार, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रितपाल बेलचंदन, शिव चंद्राकर, अजय तिवारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी प्रतिवर्ष सेवा पखवाड़े के रूप में मनाते आ रही है और इस सेवा पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य सेवा के कार्य को धरातल में लाकर आम जनमानस को सेवा के लिए प्रेरित करना और स्वच्छता के साथ-साथ मानव सेवा को भी प्रेरित करना है। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि आज हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है और इन सब का श्रेय जाता है तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  कुशल नेता और वर्ल्डलीडर है सेवा पखवाड़ा के विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है  सुबह स्वच्छता से प्रारंभ हुई है। लोकसभा सांसद विजय बघेल ने अवसर पर कहा कि भारत माता के सच्चे सपूत प्रधानमंत्री जिनके नेतृत्व में परिश्रम और राष्ट्रभक्ति से देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है सेवा पखवाड़ा में स्वच्छता के कार्यक्रम से आम जनमानस को जागरूक करना खासकर से 2014 के बाद जो  रह गए हैं मैं आप सभी से आग्रह करता हूं स्वच्छता को अपने दिनाचार्य में अपनाएं मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वास्थ, दीर्घायु और सदैव ऊर्जा से परिपूर्ण रखें।

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि मां भारती के अनन्य उपासक सनातन संस्कृति के अद्वितीय संरक्षक राष्ट्र की आत्मा को नए प्राण देने वाले युगपुरुष विकसित भारत के स्वप्न द्रष्टा और शिल्पकार विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस है उनके जन्मदिवस के अवसर पर हम सभी सेवा के कार्य सेवा पखवाड़े के अंतर्गत करते हैं इस आयोजन का मुख्य भाव आम जनमानस को मितव्ययिता खर्च बचाकर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति लाभ पहुंचा सके सेवा पखवाड़ा में विभिन्न प्रकार के सेवा भाव के कार्य हैं।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के जिंदगी को अच्छी सुविधाएं देकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया। लाखों लोगों को आवास, शौचालय, फ्री राशन जिससे भूख की समस्या का निराकरण किया, अब भूख से मरने की कोई घटना प्रकाश में नहीं आती जबकि मोदी के आने के पहले समाचार पत्रों की सुर्खिया बनती। 2014 को लाल किले के प्राचीर से अपने संबोधन में स्वच्छता अपनाने का आह्वान किया जिसे लोग ने हाथों हाथ लेते हुए अपने जीवन शैली में अपनाया आज आम जनमानस कचरा फेंकने के पहले इधर-उधर जरूर देखता है।

आयोजित सफाई अभियान एवं रक्तदान शिविर में जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, केएस चौहान, विनायक नातू, कांतिलाल जैन, आशीष निमजे, दीपक चोपड़ा, विनोद अरोड़ा, नीलेश अग्रवाल, अनूप सोनी, दिनेश देवांगन, राजा महोबिया , रजनीश श्रीवास्तव, विनय महोबिया,बंटी चौहान, कौशल साहू, कमलेश फेकर, मनमोहन शर्मा, दिव्या कलिहारी,गायत्री वर्मा, नितेश साहू, देवनारायण चंद्राकर, उमेश गिरी गोस्वामी,सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट