दुर्ग
दुर्ग, 18 सितंबर। चोरी करने का संदेह होने पर कंपनी द्वारा नौकरी से हटा देने से नाराज आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2) 296, 3 (5), 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सुशांत माइची मजदूरी का काम करता है। 2 दिन पहले पिल्लू ठाकुर, शैलेश ठाकुर जो एसएमएस कंपनी में गार्ड का काम कर रहे थे कंपनी द्वारा चोरी के संदेह होने पर उन्हें काम से निकाल दिया गया था। इससे वह आक्रोशित होकर 16 सितंबर की रात 11.30 बजे खोपली रोड 21 प्लस 766 ब्रिज के पास प्रार्थी के साथ काम करने वाले संयतन दास, देव कुमार राणा को हाथ मुक्का, फावड़े सरिया से मारपीट किए। इसके बाद आरोपी पिल्लू राम ठाकुर, शैलेश ठाकुर व इसके अन्य साथी गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देकर जमकर मारपीट की। इससे देव कुमार राणा को हाथ पैर में चोट आई। वहीं संयतन को माथे पर चोट आई। बीच बचाव करने पहुंचे कुशल दास एवं शुभ शिकारी को भी हाथ, सिर आदि में चोटे आई।


