दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छत्तीसगढ़ के शतरंज खिलाडिय़ों के लिए आयोजित 7 दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन होटल बैबिलोन इन, रायपुर में हुआ।
इस शिविर का मार्गदर्शन देश के प्रतिष्ठित ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिपसे (अर्जुन अवार्ड, अनेक बार राष्ट्रीय चैम्पियन एवं सात बार भारतीय टीम के ओलंपिक प्रतिनिधि) ने किया। मुख्य अतिथि सीए ओ.पी. सिंघानिया (फेलो चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं प्रतिष्ठित प्रोफेशनल लीडर) ने अपने उद्बोधन में कहा कि शतरंज केवल खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, धैर्य और सोचने की क्षमता का माध्यम है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सभी उद्योगपतियों और समाजसेवियों से संघ का सहयोग करने की अपील की तथा भविष्य में भी इस प्रकार के नि:शुल्क सामाजिक आयोजनों में संघ को सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने संघ के सभी सदस्यों को विशेष बधाई और शुभकामनाएँ भी दीं।
विशिष्ट अतिथि एवं सह-प्रायोजक भूपिंदर सिंह खनूजा (मैनेजिंग डायरेक्टर, बैबिलोन इंटरनेशनल एवं बैबिलोन इन) ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारते हैं बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं। मंचासीन छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव वीके राठी ने कहा कि इस शिविर से बच्चों को केवल खेल की बारीकियां ही नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों को भी सीखने का अवसर मिला है। संघ का उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाएं।
छत्तीसगढ़ शतरंज महासंघ के अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंघानिया ने सभी बच्चों को भविष्य के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा सभी सदस्यों को इस सफल आयोजन की बधाई दी। धन्यवाद ज्ञापन संघ के सह सचिव आनंद अवधिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से सीएम रवि कुमार, दुर्ग जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, सीएम विनोद शर्मा, आईए अनीस अंसारी, एफए रोहित यादव, एफए हर्ष शर्मा, एफए शुभम बन्सोने, एसएनए अनिल शर्मा, एसएनए रश्मि शर्मा तथा एसएनए अभिनव पांडे का सक्रिय सहयोग रहा।


