दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 सितंबर। भिलाई में प्रसिद्ध सुंदर कांड पाठ वाचक रसराज जी महाराज का आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने सेक्टर- 9 स्थित सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर का दौरा किया। जहाँ लगभग 500 ब्राह्मणों के साथ विशेष पूजा-अर्चना संपन्न की हनुमान जी से आशीर्वाद भी लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता और सनातन धर्म के प्रति जागरूकता और युवाओं को नशे से दूर कर हनुमान जी भक्ति से जोडऩा और हिंदुत्व की अलख को जगाना ।
आयोजनकर्ता भाजपा युवा नेता अतुल पर्वत जिन्होंने रसराज जी महाराज का स्वागत करते हुए पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व किया। इसके पश्चात रसराज महाराज अतुल पर्वत के निवास स्थान पहुँचे, जहाँ सुनदरकाड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 2000 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। यह आयोजन अतुल पर्वत के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनके आवास में आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारें, समाजसेवी इंदरजीत सिंह दुर्ग महापौर अलका बाघमार, भिलाई भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन उपस्थित थे।


