दुर्ग
विक्रम सिसोदिया एवं ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने बांटे पुरस्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित छत्तीसगढ़ लिटिल मास्टर एवं छत्तीसगढ़ ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट का भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह अंबुजा मॉल, रायपुर में सम्पन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि ओलम्पिक संघ के महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंघानिया एवं इस अवसर पर भारत के तीसरे ग्रैंड मास्टर, अर्जुन अवार्डी एवं सात बार के नेशनल चैंपियन प्रवीण थिप्से प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद कुमार राठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम. चंद्रशेखर, छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला फीडे मास्टर एवं ब्रांड एंबेसडर सुश्री किरण अग्रवाल तथा संयुक्त सचिव आनंद अवधिया, रवि कुमार, रोहित यादव, परेश की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विक्रम सिसोदिया ने आयोजन की सराहना की तथा कहा कि इस तरह के आयोजन और ग्रैंड मास्टर के उपस्थित रहने से छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों को प्रेरणा मिलेगी तथा वे अपनी खेल में ओर सुधार ल सकेंगे। ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने खिलाडिय़ों की हौसलाफजई करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।
विभिन्न वर्गों के विजेता
अंडर 7 गर्ल्स-विजेता श्रीनीका रेड्डी गोलगौरी (रायपुर), उपविजेता श्रेष्ठा भारद्वाज, अंडर 7 बॉयज विजेता ए सुहास कुमार, उपविजेता अयनांश सिंह, अंडर 9 गर्ल्स विजेता आन्या सिंह, उपविजेता अभिश्री सोनी, अंडर 9 बॉयज विजेता विदेश यादव, उपविजेता आरव पांडे, अंडर 11गर्ल्स विजेता अमोलिका अग्रवाल, उपविजेता आर्निका पारख, अंडर 11 बॉयज विजेता प्रीतेश खाटूजा, उपविजेता अक्ष मिंज, अंडर 13 गर्ल्स विजेता परिधि लिलहारे, उपविजेता अद्विका पांडे, अंडर 13 बॉयज विजेता हिमांक तहिलयानी, उपविजेता सजल चंद्राकर, अंडर 15 गर्ल्स विजेता अदीबा जैन, उपविजेता पीहु जँघेल, अंडर 15 बॉयज विजेता ईशान सैनी,उपविजेता अभिनव वर्मा, ब्लिट्ज टूर्नामेंट प्रथम स्पर्श खंडेलवाल,द्वितीय यश सिंह, तृतीय गगन साहू, बेस्ट स्कूल अवार्ड राजकुमार कॉलेज ,रायपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल,रायपुर, ब्रिटन स्कूल , रायपुर ।
इस टूर्नामेंट की शानदार सफलता के लिए आयोजन टीम के आनंद अवधिया, रवि कुमार, रोहित यादव और परेश का विशेष योगदान रहा। टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी, डिप्टी चीफ आर्बिटर रॉकी देवांगन एवं हर्ष शर्मा एवं समस्त आर्बिटर का भी सफलता पूर्वक मैच कराने में योगदान रहा। प्रवीण थिप्से जी का जोश और ऊर्जा देखकर सभी बच्चों का उत्साह कई गुना बढ़ गया।
इस अवसर पर ईश्वर सिंह राजपूत,अनिल शर्मा, हर्ष मानकर,सुरेश होता, ममता देवांगन, आकांक्षा, हरिवंश सहित अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश शतरंज संघ के सह विकास शर्मा एवं आभार प्रदर्शन आनंद अवधिया ने किया।


