दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 सितंबर। वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों व्यक्ति बड़ा पि_ू बैग में 22 किलो गांजा भरकर मुंबई ले जा रहे थे। पकड़ाये गए गांजा की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (बी) एन डीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका था। पूछताछ करने पर आरोपी गोलमोल जवाब देने लगे और ट्रेन से जाना है कह कर तेजी से दौडऩे लगे। इस पर पुलिस ने भाग रहे आरोपियों को पकड़ा। उनके पास से पिट्टू बैग में मादक पदार्थ गांजा मिला है। पुलिस ने आरोपी साजिद अली पिता निसार अहमद अंसारी 45 वर्ष निवासी शिवाजी नगर गोवंडी मुंबई तथा मोहम्मद शकील कुरैशी पिता मोहम्मद रईस कुरैशी 40 वर्ष निवासी शिवाजी नगर गोवंडी मुंबई को पकड़ा है। आरोपियों के पास से काले एवं लाल रंग के बिट्टू बैग, एक नग मोबाइल, नगदी रकम 2500 रुपए, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि जब्त किया गया है। मोहन नगर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लेकर महाराष्ट्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे।