दुर्ग

यूपीआई के माध्यम से लाखों की धोखाधड़ी
13-Sep-2025 11:32 PM
यूपीआई के माध्यम से लाखों की धोखाधड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 सितंबर। अज्ञात व्यक्ति ने यूपीआई के माध्यम से दो प्रार्थी के बैंक खाता से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। दोनों ही मामले में कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ 318 (4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मठपारा वार्ड 3 दुर्ग के पार्षद जनप्रतिनिधि नरेंद्र कुमार बंजारे ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा जिला पंचायत शाखा के सेविंग अकाउंट से 9 सितंबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा यूपीआई के माध्यम से दो बार में 49500 एवं 40000 कुल 89,500 रुपए की धोखाधड़ी किया है।
प्रार्थी ने बताया कि उसके यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा जिला पंचायत के सेविंग अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया जिसमें कुल 49,500 रुपए ट्रांजैक्शन किया गया है लेकिन उसके द्वारा ट्रांजैक्शन नहीं किया गया था। जब वह यूनियन बैंक आफ इंडिया जाकर पता किया तब उसे जानकारी मिली कि यूपीआई के माध्यम से किसी ने ट्रांजैक्शन करके धोखाधड़ी की है।
इसी तरह ठेठवार पारा वार्ड 6 निवासी प्रार्थी देवराज देवांगन मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करता है। उसके एचडीएफसी बैंक के सैलरी अकाउंट एवं एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से 8 सितंबर एवं 9 सितंबर के मध्य किस्तों में डेढ़ लाख रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा यूपीआई ट्रांजैक्शन कर धोखाधड़ी किया गया है।
प्रार्थी ने बताया कि उसका एचडीएफसी बैंक स्टेशन रोड दुर्ग में सैलरी अकाउंट है। उसके अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर जब उसने अकाउंट चेक किया तो पाया कि 8 सितंबर को 10000 के 6 ट्रांजैक्शन किए गए थे। वहीं शिपिंग फिक्स्ड डिपॉजिट को तोडक़र अकाउंट से चार बार में 34,000 रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। 9 सितंबर को 6 बार ट्रांजैक्शन कर अकाउंट से 56,000 रुपए, इस तरह अज्ञात आरोपी ने कुल डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी किया था। दोनों ही मामले में पुलिस जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट