दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 सितंबर। साइकिल पर सवार होकर मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर मोटरसाइकिल पर सवार दो आरोपियों ने धारदार वस्तु से वार कर दिया। घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती किया गया है। शिकायत के बाद जेवरा सिरसा चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी भोज लाल साहू 52 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह ग्राम बेलौदी निवासी है और वह मनोहर मेडिकल दुकान सेक्टर 9 भिलाई में सेल्समैन का काम करता है। 11 सितंबर को उसके पिता खोरबाहरा साहू प्रतिदिन की तरह सुबह लगभग 5.30 बजे अपनी साइकिल से मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे। ग्राम बेलौदी से ग्राम चिखली की ओर जा रहे थे तभी बेलौदी शिवनाथ नदी पुल के अंतिम छोर पर ग्राम चिखली में सुबह लगभग 6 बजे दो अज्ञात व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल से ग्राम बेलौदी की ओर से आए और खोरबाहरा से कहा कि माचिस रखे हो क्या। बुजुर्ग ने माचिस नहीं है कहा तब दोनों अज्ञात आरोपियों ने कहा कि हमें पैसे दो। जब प्रार्थी के पिता ने पैसा देने से मना किया तो आरोपियों ने धारदार वस्तु से वार कर दिया और वहां से चिखली की ओर भाग गए। घायल को इलाज के लिए सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।