दुर्ग

अवैध रूप से टूल्लु पंप चलाने वालों पर कार्रवाई, 3 पंप जब्त
10-Sep-2025 10:12 PM
अवैध रूप से टूल्लु पंप चलाने वालों पर कार्रवाई, 3 पंप जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 10 सितंबर।
नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्रान्तर्गत पानी की समस्या एवं टूल्लू पंप से पानी खींचने की शिकायत प्राप्त हुई हैं।
जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चन्द्राकर के निर्देशानुसार  मंगलवार  को सुबह 6 बजे से कर्मचारियों की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध टूल्लू पंप के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर मौका स्थल निरीक्षण करते हुए 03 नग टूल्लू पंप जब्त किया गया एवं समझाईस दी गई कि भविष्य में इस प्रकार टूल्लू पंप का उपयोग किये जाने पर नल विच्छेद एवं एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जावेगी साथ ही  नागरिकों से अपील की गई है कि अगर अवैध रूप से घरों में टूल्लु पंप का उपयोग किया गया तो नगर पालिका की संयुक्त टीम आगे भी  ऐसे अवैध टूल्लू पंप के उपयोग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करेगी।


अन्य पोस्ट