दुर्ग

स्थायी एक्जीबिशन डोम निर्माण की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 सितंबर। नगर निगम की महापौर अलका बाघमार से कैट दुर्ग जिला महिला इकाई अध्यक्ष सुश्री पायल जैन ने पदाधिकारियो के साथ मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने शहर के सर्वांगीण विकास के लिए महापौर अलका बाघमार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और महिला उद्यमिता को नई दिशा देने संबंधी कई महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे। उन्होंने कहा कि कैट दुर्ग महिला इकाई लगातार स्वावलंबी भारत अभियान अंतर्गत कार्य कर रही है। संगठन द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों और टोकन अमाउंट पर आयोजित प्रदर्शनियों के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इन आयोजनों से महिला उद्यमियों की अच्छी-खासी बिक्री होती है और उन्हें शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों से जुडऩे का भी अवसर मिलता है। इससे वे अपने उत्पादों की सालभर लगातार मार्केटिंग कर पाती हैं।
उन्होंने महापौर से आग्रह किया कि उतई टेम्पो स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर के पीछे जहां कई वर्षों से गुमटियां पड़ी हुई हैं, वहाँ की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण कर त्यौहारों से पूर्व हैंडीक्राफ्ट मार्केट शुरू किया जाए। इससे स्थानीय महिला उद्यमियों और गृह उद्योगों को अपने उत्पाद बेचने का सुनहरा अवसर मिलेगा। उन्होंने सुझाव दिया कि शहर में एक उपयुक्त स्थान चिन्हित कर स्थायी एक्जीबिशन डोम का निर्माण कराया जाए। इस सुविधा से समय-समय पर महिला उद्यमियों और गृह उद्योगों द्वारा प्रदर्शनियों का आयोजन सुगमता से हो सकेगा और स्थानीय हस्तशिल्प एवं उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सकेगी।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महापौर अलका बाघमार इस पर विचार करेंगी और दुर्ग नगर निगम महिला उद्यमिता को सशक्त बनाने की दिशा में सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि महापौर के सहयोग से न सिर्फ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी बल्कि शहर के आर्थिक व सांस्कृतिक विकास को भी नई गति मिलेगी। इस अवसर पर महामंत्री गुंजा पींचा,कोषाध्यक्ष अमीना हिरानी,एमएसएमई मो. अली हिरानी मौजूद रहें।