दुर्ग

मौसमी बीमारियों की रोकथाम, दवा छिडक़ाव जारी
10-Sep-2025 7:31 PM
मौसमी बीमारियों की रोकथाम, दवा छिडक़ाव जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 10 सितंबर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन 01 नेहरू नगर अंतर्गत मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु निगम का स्वास्थ्य अमला लगातार वार्डो में जाकर सर्वे कर रहे है। बरसाती पानी के जमाव से होने वाले मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु दवाई छिडक़ाव निरंतर जारी है।

निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर वार्ड क्रं. 18 कांट्रेक्टर कॉलोनी क्षेत्र के बजरंग चौक सडक़ 21 संगीता किराना स्टोर एवं आमोद भवन के आस-पास घरों में डोर-टू-डोर जाकर कुलर, शौचालय, बाथरूम, नालियों, कंटेनर, पानी की टंकियों का जांच किया जा रहा है। जहां भी बरसात का पानी भरा हुआ पाया जा रहा है, उसे खाली कराया जा रहा है। डेंगू, मलेरिया के बचाव एवं जिला मच्छर उन्मूलन टीम द्वारा मैलाथियान, टेमीफास, जला आयल का छिडक़ाव किया जा रहा है।

निगम के स्वच्छता निरीक्षक के. के. सिंह के नेतृत्व में नागरिकों को स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान किया जा रहा है। साथ ही यह भी समझाइस दी जा रही है किसी प्रकार के बीमारी का लक्षण दिखे तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जांच कराए और डाक्टर की सलाह से दवा का सेवन करें। पानी उबालकर पीये, गरम भोजन करें, बाहर के खादय पदार्थ के सेवन से बचें। निगम द्वारा 1 अप्रैल से कुल 9650 घरों का सर्वे कर 33104 कूलर, टंकी, ड्रम, कन्टेनर का जाँच कर 4959 खाली कराया जा चुका है।


अन्य पोस्ट