दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 10 सितंबर। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग छग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं महिला उत्पीडऩ प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विकास कुमार द्वारा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस को मनाये जाने के पीछे उद्देश्य एवं उसके महत्व को बताया गया।
इसके अंतर्गत साक्षरता दिवस की आधारशिला एवं साक्षरता संबंधित मुख्य नारों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों एवं सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस की प्रतिज्ञा पर आधारित शपथ भी ग्रहण कराई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.संगीता मेहूरिया ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा को अपना मूल हथियार बनाने की आवश्यकता है।
इसके पश्चात प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मानव सभ्यता के विकास क्रम पर आधारित लघु चलचित्र भी दिखाया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।