दुर्ग

प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई
09-Sep-2025 10:41 PM
प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 9 सितंबर। निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के आदेशानुसार नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 1 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 02 स्मृति नगर के व्यवसासियों के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई है।  सिंगल यूज प्लास्टिक एवं व्यवसाय परिसर में गंदगी पाए जाने सहित सोर्स सेग्रीगेशन (पृथक गिला, सुखा) नही पाए जाने पर कार्यवाही करते हुये 9500 रुपए का चालानी कार्यवाही किया गया है।

कुकर बिरियानी 69 - 1000,  कुकर बिरियानी 69 -8000,   आशीर्वाद होटल - 500।  9500 रुपए जमा कराई गई । कार्रवाई के दौरान जोन 1 स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, सुपरवाइजर क्रिस्टोफर पाल उपस्थित रहे ।

इसी तरह जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक मे कार्यवाही करते हुए गौरव पथ रोड में 10 लोगों से रुपए 2100 का दंडिक  शुल्क आरोपित किया गया एवं समझाइए दी गई है। इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी अत: इस तरह की कार्रवाई से बचने हेतु प्लास्टिक का पूर्णत: बहिष्कार करें और नगर निगम का सहयोग करें। कार्रवाई के दौरान जोन 2 स्वच्छता निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।

 वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त राजीव पांडेय का आम नागरिकों से अपील है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। घरेलू सामग्री या सब्जी खरीदी हेतु घर से बाजार जाते समय थैला अपने साथ अवश्य रखें और पर्यावरण को सुरक्षित करने में सहयोग करें। शहर के सभी नागरिकों के इस पहल से गौ माता की सुरक्षा भी होगी और हमारा शहर भी स्वच्छ होगा।

—-


अन्य पोस्ट