दुर्ग

सीताराम व दिलीप ठाकुर सम्मानित
09-Sep-2025 5:42 PM
सीताराम व दिलीप ठाकुर सम्मानित

दुर्ग, 9 सितंबर। नगर की ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर, सचिव दिलीप ठाकुर को समाज कल्याण विभाग के उप संचालक द्वारा सम्मान किया गया। ये सम्मान इनके द्वारा विगत कई वर्षों से सेवा एवं रचनात्मक कार्य के अंतर्गत पुलगांव  स्थित वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों के लिए स्वास्थ परीक्षण  मार्गदर्शन एवं नेत्र व्याधि से चिन्हित पीडि़तों को चश्मा वितरण आदि मानवीय संवेदना युक्त उल्लेखनीय  क्रिया कलाप के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व  भी अध्यक्ष सीताराम ठाकुर, सचिव दिलीप ठाकुर कई बार सम्मानित हुए हैं। इस सम्मान के लिए ओम सत्यम शिक्षण समिति के सदस्य श्री सत्य साई सेवा समिति के साई भक्त सत्यम शिवम् सुंदरम समिति के सदस्य गण हर्ष  व्यक्त करते हुए बधाई दी  हैं।


अन्य पोस्ट