दुर्ग

तीसरी बार बैठक में भी सभापति नहीं बना पाए भाजपाई
09-Sep-2025 5:06 PM
तीसरी बार बैठक में भी सभापति नहीं बना पाए भाजपाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 सितंबर।
दुर्ग जनपद में महिला बाल विकास समिति सभापति पद को लेकर तनातनी बरकरार है। नतीजन तीसरी बार हुई बैठक में भी भाजपाई सभापति बनाने में सफल नहीं हो पाए।
भाजपा के वरिष्ठ जनपद सदस्य पूर्णिमा वर्मा अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आज फिर बैठक छोडक़र बीच में ही जनपद सभाकक्ष से बाहर निकल आई। जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत दुर्ग की तीन स्थाई समिति के सभापति के निर्वाचन की कार्यवाही आज जनपद सभाकक्ष में पीठासीन अधिकारी एसडीएम हरवंश मिरी व  जनपद सीईओ रूपेश पाण्डेय की उपस्थिति में हुई। निर्वाचन कार्यवाही निर्धारित समय सारणी अनुसार प्रारंभ होने पर दो स्थाई समिति कृषि समिति गोकुल वर्मा एवं स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के प्रतिभा देवांगन सभापति चुने गए। इसके बाद महिला व बाल विकास समिति के लिए सभापति चुनाव के दौरान पूर्णिमा वर्मा ने वरिष्ठता के आधार पर स्वयं को सभापति नहीं बनाए जाने पर प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। इससे महिला बाल विकास समिति सभापति का चुनाव नहीं हो पाया। उनका कहना है कि उन्होंने सांसद, विधायक, जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए समर्पित भाव से निष्ठापूर्वक कार्य किया मगर जो पार्टी के सक्रिय सदस्य नहीं रहे व क्रास वोटिंग किए उन्हें पद दिया गया है।

जनपद सदस्य पूर्णिमा वर्मा के पति दिलीप वर्मा ने बताया कि कल शाम को उन्हें सूचना मिली कि 10 बजे भाजपा कार्यालय जाना है, सभापति का चुनाव होना है। इस पर वे जब भाजपा कार्यालय पहुंचे तो उन्हें 2 सितंबर को सभापति चुनाव के लिए जारी पत्र दिया गया। उन्होंने पार्टी प्रमुख से पूछा कि पूर्णिमा को सभापति क्यों नहीं बना रहे हैं, उनमें क्या कमी है, क्या उन्होंने पार्टी के लिए काम नहीं किया या पार्टी के विरोध में काम किया है।
 इसका उन्हें सीधा जवाब देने की बजाय कहा गया कि पार्टी जिसको निर्देशित किया है उसका समर्थन करना है। श्री वर्मा ने कहा पूर्णिमा जिस क्षेत्र से जनपद सदस्य हैं उस क्षेत्र के विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा को सभापति चुनाव पर चर्चा में क्यों नहीं पूछा जाता मेरा विधायक को पूछा जाए और वे जो बोल दे मनाने को तैयार हूं।


अन्य पोस्ट