दुर्ग

60 लाख के गांजा संग तीन गिरफ्तार
09-Sep-2025 4:37 PM
60 लाख के गांजा संग तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 सितंबर।
नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आई है। पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भांडा फोड़ किया है। 3 क्विंटल, 88 किग्रा कीमती लगभग 60 लाख का मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है। वाहन कंटेनर कीमती 25 लाख, कंटेनर में भरा अन्य सामान कीमती 51 लाख, गांजा सहित कुल जुमला कीमती 1 करोड़, 53 लाख रूपए के माल की जब्ती हुई है। पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा के पास कंटेनर के चालक को दबोचा। वहीं दो आरोपियों की गिरफ्तारी नागपुर महाराष्ट्र से हुई है।
 दोपहर एक पत्रकार वार्ता में एएसपी शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि दुर्ग जिले में नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु एसएसपी  विजय अग्रवाल ने निर्देश दे रखा है। इसी परिप्रेक्ष्य में 7 सितंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कंटेनर वाहन क्रमांक एनएल 01 एएच -9524 में अवैध रूप से गांजा भरकर नेशनल हाईवे से रायपुर से दुर्ग की ओर आ रही है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा टोल प्लाजा कुम्हारी में नाकेबंदी की गई। मुखबिर के बताये अनुसार रायपुर से दुर्ग की ओर कंटेनर गाड़ी को रोका गया।

 पूछताछ पर वाहन चालक ने अपना नाम उमेश यादव पिता शोभित यादव उम्र 46 साल, निवासी जय नगर जिला मधुबनी बिहार का बताया। उमेश यादव ने और ज्यादा पूछताछ में बताया कि कंटेनर में आमतल्ला कोलकाता पश्चिम बंगाल से सामान लेकर वह गुजरात के लिए निकला था। रास्ते में ग्राम बारकोड़, देवघर, ओडिशा में परिचित का राहूल मिला जिसने 13 बोरी गांजा को नागपुर में शाहिद के पास छोडऩे को बोला प्रत्येक बोरी का 5000 रुपए देने की बात हुई। तब उक्त गांजा को कंटेनर लॉक होने से कंटेनर का नट निकाल कर गेट खोलकर गांजा भरकर नागपुर लेकर जाना स्वीकार किया। इसके पूर्व भी एक खेप गांजा शाहीद के पास नागपुर छोडऩा बताया है। कंटेनर चालक उमेश यादव के निशानदेही पर थाना कुम्हारी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम नागपुर जाकर ट्रेप लगा कर मादक पदार्थ गांजा खरीदी करने पहुंचे अन्य आरोपी मुस्ताक अहमद एवं फयाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया। मामले की अग्रिम कार्यवाही अपराध दर्ज कर थाना कुम्हारी से की जा रही है।


अन्य पोस्ट