दुर्ग

भारती विवि में गणेश उत्सव पर विविध कार्यक्रम
09-Sep-2025 3:05 PM
भारती विवि में गणेश उत्सव पर विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 9 सितंबर। भारती विश्वविद्यालय में इस वर्ष का गणेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया।

27 अगस्त को डॉ. हुल्लाश चौहान द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर गणेश स्थापना की गई, जिसके साथ ही 10 दिवसीय उत्सव का शुभारंभ हुआ। पूरे परिसर में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के साथ वातावरण,और भक्तिमय हो उठा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. बी. एन. तिवारी, कुलसचिव ने शुभकामनाएं दी। उत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार, वाइस प्रेसीडेंट प्रभजोत सिंह भुई, डायरेक्टर डॉ. घनश्याम साहू, डॉ. आलोक भट्ट डीन अकैडमिक्स  तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. स्वाति पांडेय, डॉ. आर. पी. अग्रवाल, रजनीश चंद्राकर, डॉ. स्वामी मैडम और डॉ. मानस रंजन होता, डॉ. अंचल चंद्राकर की सहभागिता एवं उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की कड़ी में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लवली दास, द्वितीय स्थान तिलोमा एवं प्रिशिका ग्रुप और तृतीय स्थान अनुशिका एवं ग्रुप, माही साहू एवं ग्रुप तथा हर्षिका साहू एवं ग्रुप ने प्राप्त किया। विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित मोदक/लड्डू निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षिका साहू, द्वितीय स्थान सुरभि सिंह और तृतीय स्थान बरसा प्रियदर्शिनी को मिला। इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित गणेश प्रतिमा निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्य एवं ग्रुप, द्वितीय स्थान पूजा चंद्राकर और तृतीय स्थान नमन निषाद ने प्राप्त किया।

फॉरेंसिक साइंस विभाग द्वारा आयोजित बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में तिलोमा दास प्रथम, मोनिका राणा द्वितीय और प्रिशिका सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। कला, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित म्यूजिक़ल चेयर प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में नेत्राम साहू (प्रथम) और भूपेश साहू (द्वितीय), तथा महिला वर्ग में पूनम (प्रथम) और पुष्पा खैरवान (द्वितीय) स्थान पर रहीं।

फार्मेसी विभाग द्वारा आयोजित पूजा थाली सज्जा प्रतियोगिता में रिया चंद्रा एवं सिमरन सिंह चंदेल प्रथम, अरुणा एवं पायल द्वितीय और प्रेमा चौधरी तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार कलश सज्जा प्रतियोगिता में तिलोतमा दास प्रथम, पूजा एवं यचनल द्वितीय और भूमी एवं खोमेश्वरी तृतीय स्थान पर रहीं। बी.ए.एम.एस विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बी.ए.एम.एस. फाइनल ईयर गर्ल्स, बी.ए.एम.एस. फाइनल ईयर बॉयज़ तथा बी.ए.एम.एस. फर्स्ट ईयर गर्ल्स की टीमों ने शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं सोलो नृत्य में प्रथम स्थान वनिता चंद्रा, द्वितीय स्थान रुक्मणी और तृतीय स्थान टी. मिथाली राव ने प्राप्त किया।


अन्य पोस्ट