दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 8 सितंबर। श्रद्धा और भक्ति भाव पूर्वक पूजा अर्चना के दस दिन हर्षोल्लास से पूर्ण करने के पश्चात गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा खारुन तट पर गणेश विसर्जन प्रारम्भ हो गया।
कुम्हारी नगर और समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रतिमा खारून नदी तट पर लाई जा रही है। श्रद्धालुओं की असुविधा तथा दुर्घटना से सुरक्षित विसर्जन सम्पन्न कराने के लिए पालिका प्रशासन कुम्हारी द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था करते हुए विसर्जन स्थल एवं आसपास स्वच्छता को विशेष महत्व दिया गया है। पर्यावरण सुरक्षा मंडल एवं एनजीटी के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित स्थान पर अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा तत्परता से श्री गणेश प्रतिमा विसर्जित कराया जा रहा है । विसर्जन स्थल पर एस डी आर एफ के जवान सजग हैं।
ज्ञात हो कि श्री गणेश विसर्जन हेतु कुम्हारी पालिका द्वारा 6 से 8 सितम्बर यानि तीन दिनों तक किया जाना निर्धारित है। नगर पालिकाध्यक्ष मीना वर्मा ने स्थल निरीक्षण किया इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर, जल एवं स्वच्छता विभाग प्रभारी अश्विनी देशलहरे, पार्षद आर. प्रवीण राव, सांसद प्रतिनिधि मिथिलेश यादव, पार्षद रितिका यादव, अनुराग गुप्ता सहित स्थानीय पुलिस महकमा भी मुस्तैद नजर आया।