दुर्ग

दुर्ग, 8 सितंबर। तांदुला जलाशय के उलट से पानी छलकने बाद फिर नहर में पानी छोडऩे का निर्णय लिया गया है। इसके बाद तांदुला जलाशय से नहर में 1300 क्यूसेक पानी सिंचाई के लिए छोड़ा जा रहा है।
गौरतलब है तांदुला जलाशय में कुल क्षमता का 102 प्रतिशत जल भराव हो गया है। इसी प्रकार खरखरा एवं खपरी जलाशय लबालब हो जाने के बाद पानी छलक रहा है। तांदुला नहर में छोड़े गए पानी से इसके टेल एरिया अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के कृषि भूमि में सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल रहा है। वहीं अन्य माइनर नहर में पानी छोडऩे से भाठा जमीन वाली भूमि में खेती कर रहे किसानों को इसका भरपूर लाभ मिल रहा है। इससे फसलों में खाद आदि छिडक़ाव के लिए खेतों में पर्याप्त पानी हो गया है। जिले में इस बार अब तक कुल 742.9 मिमी वर्षा हो चुकी है जो कि आज की तिथि में सामान्य औसत वर्षा 682.7 मिमी का 108.8 प्रतिशत है। जिले के दो तहसीलों में संभावित से अधिक वर्षा हो चुकी है। वहीं अन्य तहसीलों में भी संभावित वर्षा के करीब बारिश होने से लघु सिंचाई परियोजना वाले बांधो में भी लबालब पानी भरा हुआ है।