दुर्ग

ऑपरेशन सुरक्षा के तहत यातायात निरीक्षण
06-Sep-2025 11:42 PM
ऑपरेशन सुरक्षा के तहत यातायात निरीक्षण

दुर्ग, 6 सितंबर। ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा राजेंद्र प्रसाद चौक में यातायात संबंधी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि न्यू सिविल लाइन मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए निर्मित लेफ्ट टर्न फ्री मानक के विपरीत अत्यधिक चौड़ा है। जिसके कारण आमजन के आवागमन में असुविधा उत्पन्न हो रही थी तथा यातायात प्रभावित होने के साथ-साथ दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ रही थी। इस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर उपस्थित होकर नगर निगम आयुक्त दुर्ग को स्थिति से अवगत कराया गया एवं आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई के लिए सुझाव दिया गया।


अन्य पोस्ट