दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 6 सितंबर। निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय द्वारा जोन 5 अंतर्गत हुडको में निर्माणाधीन मंगल भवन एवं सीवरेज लाइन सहित उद्यानों का निरीक्षण किया गया है ।
निगम आयुक्त हुडको में निर्माणाधीन मंगल भवन का बारीकी से अवलोकन किए। भवन का कार्य अविलंब पूर्ण करने हेतु एजेंसी को निर्देशित किया गया है। जिससे आगामी समय में शादी एवं अन्य समारोह का आयोजन हेतु उपयोग किया जा सके। इस क्षेत्र में मंगल भवन के निर्माण से क्षेत्र के नागरिकों को शादी समारोह एवं अन्य आयोजन हेतु विशेष सुविधा हो जाएगी। इस मंगल भवन में 22 रूम सहित बड़े हॉल का निर्माण किया गया है। मंगल भवन के सुरक्षित कैंपस में लॉन एवं पार्किंग की व्यवस्था होगी। निगम आयुक्त हुडको में चल रहे सीवरेज लाइन कार्य का अवलोकन किये। कार्य की गुणवत्ता और समयावधि को विशेष रूप से ध्यान देने हेतु निर्देशित किये हैं।
उन्होंने सुभाष उद्यान का औचक निरीक्षण किया। ग्रास कटिंग हेतु उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू को निर्देशित किये हैं। वूमेन फॉर ट्री योजना अंतर्गत लगाए जाने वाले पौधों के रोपण के लिए उपस्थित स्व सहायता समूह के महिलाओं को विधिवत लगाने संबंधी निर्देश किए हैं। वूमेन फॉर ट्री योजना से सेक्टर 10 में 300 रोपित पौधों का अवलोकन कर संरक्षण हेतु स्वसहायता समूह के महिलाओं को दिशा-निर्देश किये।
आयुक्त हुडको में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा पूर्व निर्मित पानी टंकी का औचक निरीक्षण किए, उपस्थित पंप ऑपरेटर से आवश्यक जानकारी प्राप्त किये हैं । निरीक्षण के दौरान अनिल सिंह, दीपक देवांगन, संजय शर्मा सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।