दुर्ग

जेसी वीक 7 सितंबर से, अनूठे कार्यक्रम की रहेगी भरमार
06-Sep-2025 10:15 PM
जेसी वीक 7 सितंबर से, अनूठे कार्यक्रम की रहेगी भरमार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 सितंबर। समाजसेवी संस्था जेसीआई दुर्ग-भिलाई द्वारा आयोजित जेसी वीक में इस बार अनूठे कार्यक्रम की भरमार रहेगी। इसलिए आयोजन को अद्वित याने अनूठे थीम का नाम दिया गया है। 7 से 14 सितंबर तक आयोजित जेसी वीक में मटरगस्ती, हौसलों की उड़ान, होप, कॉमेडी शो, कृष्णास जीपीएस कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
इन कार्यक्रमों के माध्यम से संस्था द्वारा स्वास्थ्य, मनोरंजन, सामाजिकता और आध्यात्मिकता पर जोर दिया जाएगा। जेसीआई द्वारा सभी कार्यक्रमों की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। यह बातें जेसीआई दुर्ग-भिलाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल व सचिव अमूल जैन ने मीडिया से संयुक्त रुप से चर्चा में कही।
इस दौरान संस्था के जेसी वीक डायरेक्टर अर्पित चांडक, पीआरओ कमल किशोर झंवर, को-डायरेक्टर हिमांशु देव, पंकज अग्रवाल, कमलेश राजा भी मौजूद रहे। जेसी वीक के आयोजनों को सिलसिलेवार बताते हुए जेसीआई दुर्ग-भिलाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा कि जेसीआई दुर्ग-भिलाई में 52 वर्ष से कार्य कर रही है। इस बार के जेसी वीक आयोजन में हर कार्यक्रम अनूठा व खास है। श्री अग्रवाल ने बताया कि जेसी वीक की शुरुआत 7 सितंबर को फिटनेस मॉर्निंग मेला मटरगस्ती कार्यक्रम से होगी। यह आयोजन जटार क्लब रोड सिविल लाईन में सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक किया गया है।


इस फिटनेस मॉर्निंग मेला में जुम्बा, लाफ्टर योगा और 7 वंडर्स टैलेंट शो जैसे कार्यक्रम के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया जाएगा। 9 सितंबर को हौसलों की उड़ान कार्यक्रम अंतर्गत अग्रसेन चौक स्थित एविश एडुकॉम में अलग-अलग समाज की महिलाओं को बोलने की कला सिखाई जाएगी। कार्यक्रम में वक्ता अनिल बल्लेवार द्वारा महिलाओं का मोटीवेशन किया जाएगा। 11 सितंबर को ज्ञानोदय विद्यालय रुआबांधा में होप कार्यक्रम अंर्तगत चैरिटी शो का आयोजन किया गया है। 13 सितंबर को कॉमेडियन रवि गुप्ता के चैरिटी शो आयोजित किए गए है। 14 सितंबर को अग्रसेन भवन स्टेशन रोड दुर्ग में आध्यात्मिक कार्यक्रम कृष्णास जीपीएस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
राजनांदगांव के वक्ता द्वारा कार्यक्रम में गीता के उपदेशों के माध्यम से जीवन की समस्याओं के समाधान की सीख दी जाएगी।


अन्य पोस्ट