दुर्ग

दुर्ग, 6 सितंबर। शुक्रवार की शाम को स्कूटी पर सवार होकर जा रही महिलाओं की स्कूटी को टक्कर मार कर गिराने के बाद आरोपियों ने एक महिला के गले से चेन खींचा और फरार हो गए। महिला ने इसकी शिकायत तुरंत मोहन नगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग हर्षित मेहर ने बताया कि शाम लगभग 4 बजे पद्मनाभपुर निवासी दो महिलाएं स्कूटी पर सवार होकर गुलाटी हॉस्पिटल के पास से शंकर नगर जा रही थी। मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलाटी हॉस्पिटल के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक पहुंचे। आरोपियों ने मोटरसाइकिल से स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर दोनों महिलाएं नीचे गिरी। इसी दौरान मोटरसाइकिल में बैठे पीछे बैठे आरोपियों ने उम्र दराज महिला पिंकी जैन के गले से सोने की चेन खींचा और सभी आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। मोटरसाइकिल का नंबर पता कर रही है परंतु पुलिस को भी आशंका है कि मोटरसाइकिल का नंबर गलत हो सकता है। हर पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।