दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 सितंबर। सूने आवास का ताला तोडक़र चोरी करने वाले आरोपियों को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 5.50 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
जामुल पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सुदर्शन कुमार कुर्रे निवासी गणेश नगर जामुल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 13 अगस्त को वह अपने परिवार को लेकर बलोदा बाजार गया हुआ था। दूसरे दिन घर आने पर देखा दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। आरोपी ने आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये थी वह चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया था। मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेही दीशु जगत एवं दीशु जगत की माता अनुराधा जगत को घेरा बंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने प्रार्थी के घर से चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किये गये जेवरात में से कुछ को अपने पास रखे थे एवं कुछ सोना चांदी बिक्री कर आईफोन खरीदी किया था। कुछ जेवरात को दंतेवाड़ा में गिरवी व बिक्री किए थे, जिस पर पुलिस टीम दंतेवाड़ा भेज कर बरामद किया गया है। आरोपी दीशु जगत एवं अनुराधा जगत दोनों निवासी जोन 3 खुर्सीपार को गिरफ्तार किया है।