दुर्ग

भिलाई पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान
06-Sep-2025 9:22 PM
भिलाई पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 6 सितंबर। गुरुवार को वार्ड 37 भिलाई पब्लिक स्कूल केम्प- 2 में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान समारोह किया गया।
 वैशाली नगर के विधायक  रिकेश सेन की सोच सभी शिक्षकों का सम्मान शिक्षक दिवस में हो उनकी सोच को आगे बढ़ते हुए आज वार्ड 37 भिलाई पब्लिक स्कूल में शिक्षकों का सम्मान किया गया शिक्षक दिवस 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर यह शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में शिक्षकों के सम्मान मेडल एवं गिफ्ट के साथ यह कार्यक्रम को किया गया इस कार्यक्रम में भाजपा नेता त्रिलोचन सिंह, मुन्ना आर्य, चिन्ना राव, सुरज सोनकर, शेख शमीम तथा स्कूल संचालन समिति के सभी  सदस्य प्रधानाचार्य, टीचर व स्कूल के बच्चे मोजूद थे । मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे त्रिलोचन सिंह ने कहा कि गवर्नमेंट स्कूल हो या प्राइवेट स्कूल सभी शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए साथ मिलकर यह कार्यक्रम को किया गया और विधायक की सोच को इसी तरह से आगे कार्यक्रम को किया जाएगा ।


अन्य पोस्ट