दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 6 सितंबर। ईद-ए-मिलादुन्नबी के पावन और मुबारक मौके पर दुर्ग सांसद विजय बघेल ने भिलाई स्थित गौसिया मस्जिद, केम्प-1 पहुंचकर वहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस खास मौके पर नजरुल खान एवं मस्जिद के तमाम मुस्लिम समाज के लोगों ने सांसद महोदय का हृदय से स्वागत एवं इस्तेकबाल किया।
मस्जिद परिसर में विशेष रौनक और श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला। पूरे क्षेत्र में रौशनी, मोहब्बत और एकता का पैग़ाम बिखरा हुआ था। उम्मत के घरों को बेहद खूबसूरती से सजाया गया, और ऐसा प्रतीत हुआ मानो फ़रिश्तों ने भी जश्न में शरीक होने के लिए आसमान को सजा दिया हो। यह अवसर और भी खास बन गया क्योंकि नूर-ए-मुस्तफा (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के दुनिया में तशरीफ लाने के 1500 साल मुकम्मल हो चुके हैं — यह इतिहास और रूहानियत का अनमोल संगम है।
इस मौके पर सांसद विजय बघेल ने मुस्लिम समाज को ईद-ए-मिलादुन्नबी की दिली मुबारकबाद दी और कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे, अमन और इंसानियत की सीख देता है। पैग़म्बर मोहम्मद साहब की तालीमात आज भी मानवता के लिए एक रोशनी का चिराग हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारे समाज की खूबसूरती हमारी गंगा-जमुनी तहज़ीब में है, जहाँ हर धर्म, हर त्योहार एक-दूसरे को जोडऩे का काम करता है। उन्होंने सभी से शांति, सद्भाव और एकता के इस संदेश को आगे बढ़ाने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, और सभी ने मिलकर इस पाक मौके को मनाया।