दुर्ग

ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मना, निकाला जुलूस
06-Sep-2025 8:56 PM
 ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मना, निकाला जुलूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 सितंबर। हुजूर के पैदाइशी के दिन ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार को शहर में धूमधाम से जुलूस से मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस जामा मस्जिद दुर्ग से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पटेल चौक, मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, इंदिरा मार्केट होते हुए जामा मस्जिद में जाकर समाप्त हुआ। ईद मिलादुन्नबी के इस जुलूस से मोहम्मदी में हजारों की तादाद में अकीदतमंद मौजूद रहे।
हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के 1500वें जन्म दिवस पर शहर में ‘नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर’ के नारों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। गौसुल वरा मस्जिद बोरसी से जुम्मे की नमाज के बाद जुलूस के शक्ल में सैकड़ो मुस्लिम भाई परचम लहराते हुए गाडिय़ों में सवार होकर नारे लगाते हुए केलाबाड़ी लक्ष्मीबाई चौक पहुंचे। वहां पर केलाबाड़ी स्थित रूमी शाह बाबा की दरगाह से निकले जुलूस के साथ सभी शामिल होकर बड़े जुलूस के रूप में जामा मस्जिद के पास पहुंचे। वहां पर तकरीर का प्रोग्राम करने के बाद जुलूस मार्केट के पास से होते हुए होटल मान के सामने से लुचकी तालाब की ओर गया। वहां से स्टेशन रोड होते हुए काबुली शाह बाबा की दरगाह के पास पहुंचा। इस दौरान हजारों की तादाद में मुस्लिम भाई नारे लगाते हुए पैदल चल रहे थे। जगह-जगह तबर्रूक का वितरण किया जा रहा था। दोपहर लगभग ढाई बजे जामा मस्जिद के पास से प्रारंभ हुआ जुलूस शाम लगभग 5 बजे गंजपारा मैदान पहुंचा। उसके बाद जुलूस जामा मस्जिद जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान काबुली शाह बाबा की दरगाह के सामने नगर पालिका निगम की महापौर अलका वाघमार भी अन्य पार्षदों के साथ पहुंची और सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी।
गौसुल वरा मस्जिद बोरसी में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार के सुबह से ही लगभग 4.15 बजे मस्जिद में सलातो सलाम पेश किया गया। फजर की नमाज के बाद परचम कुशाई और फातिहा खानी की गई वहीं इस अवसर पर 6 सितंबर शनिवार की शाम में बच्चों का नात खानी का प्रोग्राम मस्जिद में रखा गया है। इस अवसर पर अल्लामा मौलाना मुफ्ती जलालुद्दीन साहब की तकरीर भी रखी गई है। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकल गए रैली के दौरान पुलिस की तगड़ी व्यवस्था रही। पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर अनु विभाग 12 राजपत्रित अधिकारी, 36 निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकों के साथ 250 पुलिस बल तैनात किया गया था। जुलूस का समापन शांतिपूर्वक हुआ।


अन्य पोस्ट