दुर्ग

म्यूल अकाउंट का उपयोग कर धोखाधड़ी, 5 आरोपी गिरफ्तार
06-Sep-2025 4:09 PM
म्यूल अकाउंट का उपयोग कर धोखाधड़ी, 5 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 6 सितंबर। म्यूल अकाउंट का उपयोग कर धोखाधड़ी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुपेला पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मयंक जंघेल का कोटक महिंद्रा बैंक सुपेला ब्रांच में खाता है तथा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक छुई खदान में भी खाता है जिसमें वह लेनदेन करता है। प्रार्थी के जान पहचान का आरोपी पीयूष जंघेल 2 सितंबर की शाम 4 बजे फोन से बोला कि उसके बैंक खाते में लिमिट हो गया है उसे पैसे की आवश्यकता है। प्रार्थी के खाता में पैसा डालूंगा उसे कैश निकाल कर दे देना। तब प्रार्थी द्वारा उसे बोला कि कितना रकम निकालना है, तब पीयूष जंघेल ने कहा कि एक लाख रुपये निकालना है। प्रार्थी ने बोला कि एक लाख नहीं निकल पाएगा। फिर पीयूष बोला कि कितना निकल पाएगा। तब प्रार्थी बोला कि इसके पास दो छोटा-छोटा अकाउंट है जितना पैसा निकलेगा उतना निकाल कर दे दूंगा। तब आरोपी ने कहा कि अपने दोस्त मिनेश पाल तथा अजय कुमार जंघेल को आपके पास भेज रहा हूं।----------


अन्य पोस्ट