दुर्ग

तांदुला-खरखरा जलाशय लबालब
05-Sep-2025 4:42 PM
तांदुला-खरखरा जलाशय लबालब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 सितंबर।
पिछले दो दिनों में हुई झमाझम बारिश के बाद तांदुला एवं खरखरा जलाशय भी अब छलकने लगा है। वहीं खपरी जलाशय पहले से ही छलक रहा है। इन तीनों जलाशय की उलट से आ रहे पानी की वजह से शिवनाथ का जल स्तर फिर बढऩे लगा है।
 जानकारी के अनुसार तांदुला एवं खरखरा जलाशय के कैचमेंट एरिया में जोरदार हुई बारिश के बाद इन दोनों जलाशयों में भरपूर पानी का आवक बना हुआ है जो उलट से होकर अब शिवनाथ नदी में आने लगा है। वहीं राजनांदगांव जिला स्थित मोंगरा से भी शिवनाथ नदी में 2500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे शिवनाथ का जलस्तर बढऩे से दुर्ग में स्थित महमरा एनीकट के पांच फीट ऊपर तक पानी चढ़ गया है। जिले के पाटन तहसील अंतर्गत पिछले 2 दिनों सर्वाधिक 110.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। वहीं दुर्ग 29., बोरी 14.4, धमधा 5.3, अहिवारा 6.3 एवं भिलाई 3 तहसील अंतर्गत 9.2 मिमी वर्षा हुई है। इस प्रकार दो दिनों में कुल 29.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिन्हें मिलाकर जिले में अब 742.6 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जो अब तक की सामान्य औसत वर्षा से 77 मिमी अधिक वर्षा हो चुकी है।


अन्य पोस्ट