दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 सितंबर। बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल देने वाले बेटा बहू एवं अन्य के खिलाफ पद्मनाभपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3 (5) 351 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया मोना दत्ता (60 वर्ष) प्रणव काम्पलेक्स बोरसी दुर्ग निवासी है। उसका पुत्र शुबेश दत्ता, बहू दीपिका दत्ता एवं बेटे की सास सरोज थुल ने मिलकर प्रार्थिया को मारपीट करने के बाद घर से निकाल दिया है। वह मकान उसके स्वयं, उसके पुत्र तथा पुत्री शर्मिला वर्मा के संयुक्त नाम से है। उसका बेटा शुबेश दत्ता कोई काम नहीं करता और उसके छोटे-छोटे दो बच्चे हैं। उसने वर्ष 2020 में दीपिका थूल के साथ प्रेम विवाह किया था। उसके बाद से सभी एक साथ रह रहे थे प्रार्थिया मोना दत्ता की बेटी शर्मिला ने भी प्रेम विवाह किया है जो अपने पति के साथ निवास करती है तथा एक स्कूल में नौकरी करती है। उसका पुत्र और बहु हमेशा प्रार्थिया के साथ गाली गलौज कर मारपीट करते रहते हैं। बेटा-बहू ने घर का पूरा सामान बेच दिया है। विरोध करने पर बहु कहती है कि यह मकान मेरे दादा ससुर का है जितना तेरा हक है उतना मेरा भी हक है।
प्रार्थिया के ससुर एवं पति ने मिलकर मोना दत्ता के नाम पर 7,00,000 रुपए यूको बैंक में रखे थे, जिससे निकालकर बहू बेटे ने खर्च कर दिया है। बेटा ऑनलाइन पैसा निकाल रहा था इसकी जानकारी मोना दत्ता को नहीं थी। बेटे ने पूरा पैसा निकाल कर खर्च कर दिया है। अब उसकी बहू मोना दत्ता से कह रही है कि उसके बेटे ने 300000 मेरी मां से ब्याज पर लिया है वह वापस देना है। यह घर बेचकर पैसा वापस करना है। जब प्रार्थिया ने इस बात से इनकार किया तो बेटा और बहू ने मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया और कहा कि वह बेटी के घर जाकर रहे। बेटा बहू ने घर का टीवी,खिड़कियां एवं अन्य सामानों में तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।